भोजपुरी फिल्म ‘काशी विश्वनाथ’ 21 जून को होगी रिलीज
मुंबई - गंगोत्री स्टूडियो प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'काशी विश्वनाथ' 21 जून को बिहार और मुंबई में रिलीज होगी। इस फिल्म में सुपर स्टार रितेश पांडे और सिजलिंग काजल राघवानी मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म को सुब्बा राव गोसांग ने निर्देशित किया है। फिल्म 'काशी विश्वनाथ' के रिलीज के बारे में निर्माता एस एस रेड्डी ने बताया कि 'काशी विश्वनाथ' के लिए दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि फिल्म इसी महीने 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर होगी।
एस एस रेड्डी ने फिल्म को बेहद पारिवारिक और सामाजिक बताया। उन्होंने कहा कि 'काशी विश्वनाथ' कंप्लीट एक्शन कमर्सियल है। इसका ट्रेलर पहले ही काफी वायरल हो चुका है। हमारी फिल्म रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इस फिल्म में सुपर स्टार रितेश पांडे एक पुलिस ऑफीसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं, तो काजल राघवानी का किरदार भी बेहद अहम है। हमारी फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं और डायलॉग सुग्राह्य हैं। इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करते हैं कि वे एक बार जरूर फिल्म देखें और अपनी राय हमें दें।
आपको बता दें कि फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं और म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा हैं। फिल्म में गानों के लिरिक्स श्याम देहाती, अरविंद तिवारी और यादव राज के हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक जेबू का है। आर्ट शेरा, एक्शन सी एच रामकृष्णा, कोरियोग्राफी दिलीप और राकेश, एडिटर संतोष हवड़े और डीओपी प्रकाश का है।
टिप्पणियाँ