प्रारूप कॉपीराइट (संशोधन) नियम, 2019

नयी दिल्ली - डिजिटल युग में टेक्‍नोलॉजी की प्रगति को देखते हुए कॉपीराइट अधिनियम का सहज और दोषरहित परिपालन सुनिश्चित करने और कानून को प्रासंगिक विधानों के समकक्ष लाने के लिए भारत सरकार के उद्योग तथा आतंरिक व्‍यापार विभाग ने कॉपीराइट संशोधन नियम, 2019 लागू करने का प्रस्‍ताव किया है।


संभावित रूप से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की टिप्‍पणियों और सुझाव के लिए प्रारूप नियम http://egazette.nic.in/WriteReadData/2019/204924.pdf  पर 29 जून तक उपलब्‍ध है।


कॉपीराइट व्‍यवस्‍था कॉपीराइट अधिनियम, 1957 तथा कॉपीराइट नियम 2013 से अधिशासित होती है। कॉपीराइट नियम, 2013 में पिछली बार 2016 में कॉपीराइट संशोधन नियम, 2016 के माध्‍यम से संशोधन किया गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"