कारगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन


सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाले इस गीत की रचना विख्‍यात हिंदी गीतकार समीर अंजान द्वारा किया गया है तथा शताद्रू कबीर ने इसे गाया है। इसका संगीत राजू सिंह द्वारा तैयार किया गया है।


नयी दिल्ली - राष्ट्र इस वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाएगा, इसी उपलक्ष्‍य में मानेकशॉ केंद्र, नई दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कारगिल के शहीदों और युद्ध से जुड़े पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन किया।


सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाले इस गीत की रचना विख्‍यात हिंदी गीतकार समीर अंजान द्वारा किया गया है तथा शताद्रू कबीर ने इसे गाया है। इसका संगीत राजू सिंह द्वारा तैयार किया गया है।


ऑपरेशन विजय में द्रास, कारगिल, बटालिक और टर्टुक की बर्फीली ऊंचाइयों पर भारतीय क्षेत्र से पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने के बड़े अभियान शामिल थे और यह भारतीय सशस्त्र बलों के सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान का गवाह रहा है। 20वीं वर्षगांठ समारोह का उद्देश्य 'उनके बलिदान को याद रखना', 'उनकी जीत की खुशी मनाना' औरआवश्‍यकता पड़ने पर 'संकल्‍प दुहराना' है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर