निगम पार्षद रेखा विनय चौहान का केजरीवाल पर हमला 


नई दिल्ली - केजरीवाल होश में आओ डेंगू चिकनगुनिया का एमसीडी को फंड दो फंड दो के नारों के साथ डाबड़ी वार्ड की निगम पार्षद रेखा विनय चौहान ने केजरीवाल को जमकर कोसा ।उन्होंने कहा कि  डेंगु, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए MCD का फंड रोक कर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली वासियों को बीमार बनाना चाहते हैं।
 


इसके विरोध में माननीय SDMC की महापौर सुनीता कांगड़ा, सदन नेता श्रीमती कमलजीत सहरावत , नजफगढ़ जोन के चेयरमैन इंद्रजीत सहरावत, स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता एवं सभी भाजपा पार्षदों ने केजरीवाल के आवास पर विशाल धरना प्रदर्शन किया  |


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर