29 अगस्त से लिच्छवी और सारनाथ सहित तीन ट्रेन सारनाथ स्टेशन पर भी ठहरेगी


नयी दिल्ली - उत्तर रेलवे के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ी संख्या 14005/14006 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्‍छवी एक्सप्रेस  दोपहर 01.57 बजे, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली इसकी वापसी सेवा सुबह 06.39 बजे दो-दो मिनट के लिए सारनाथ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


रेलवे ने लिच्छवी, सारनाथ एक्सप्रेस और दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 29 अगस्त से अगले छह माह की अवधि के लिए सारनाथ स्टेशन पर रुकने का आदेश दिया है।


इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दोपहर 02.12 बजे, जबकि दरभंगा से चलने वाली इसकी वापसी सेवा रात्रि 10.41 बजे दो-दो मिनट के लिए सारनाथ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। रेलगाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस सांय 04.56 बजे सारनाथ स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहरेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन