अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर गड़खा में भव्य जुलूस निकला
गड़खा / छपरा ,अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर गड़खा में भव्य जुलूस बजरंग दल के संयोजक सोनू सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें डीजे बैंड बाजा के साथ बाइक सवार और पैदल हजारों लोगों ने हिस्सा लिया ।जुलूस में 20 फीट के प्रभु श्री राम और हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र था ।
वही प्रत्येक गांव से आए हुए राम छोटे छोटे बालक राम लक्ष्मण हनुमान राधे कृष्ण शंकर भगवान समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप में लोगों का मन को मोह रहे थे ।जूलूस सूर्य मंदिर से शुरू होकर खोदाई बाग रोड होते हुए बसन्त रोड और रेवा रोड में रायपुरा बाजार होते हुए पुनः चिरांद रोड के चांडाल चौक होते हुए छपरा रोड एवं अन्य सभी रोडों में घूमते हुए शहीद चौक पहुंची।जहां एक से एक करतब दिखाई गई।
जुलूस के दौरान शांति बनी रहे इसको लेकर प्रशासन काफी सजग दिख रही थी। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सीओ मो इस्माईल के साथ ही जिला के वरीय पदाधिकारी भी तैनात थे। मुरारी बाबा भी इस आयोजन में मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ