दाती महाराज को बिना देरी किये गिरफ्तार किया जाना चाहिए-मंजू सुराणा
नयी दिल्ली - मदन राजस्थानी उर्फ़ दाती महाराज के अलावास तहसील सोजत जिला पाली ,राजस्थान के आश्रम से सैकड़ों लड़कियों के गायब होने तथा उनके साथ हुए बलात्कार का बड़ा आरोप लगाते हुए।
वी द पीपल [ WTP ] की अध्यक्ष और फाउंडर मंजू सुराणा ने दिल्ली के प्रेस क्लब आफ इण्डिया में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार से मांग की कि दाती महाराज के चलने वाले आश्रमों और वहां की अनियमितताओं के बारें में महिला आयोग की रिपोर्ट में काफी कुछ उजागर हो चुका है ।
ऐसे में सरकार को मासूम लड़कियों के जीवन से जिस तरह से खिलवाड़ किया गया है उसे देखते हुए दाती महाराज को बिना देरी किये गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
मंजू सुराणा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम दाती महाराज के आश्रम की जाँच को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को शिकायत कर चुके हैं लेकिन आश्रम के साथ बड़े बड़े नेताओं के संबध और तार जुड़े होने के कारण दाती महाराज पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ,
आज अगर निष्पक्ष जाँच और कार्रवाई की जाए तो दाती महाराज के साथ बहुत से लोग जेल में नज़र आते।
मंजू सुराणा का कहना है कि अब समय आ चुका है कि लड़कियों के भविष्य के लिए देश भर में WTP के माध्यम से राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाये।
टिप्पणियाँ