दक्षिण दिल्ली नगर निगम विद्यालय में अध्यापक खेल प्रशिक्षण धूमधाम से सम्पन्न


नयी दिल्ली - एस डी एम सी पश्चिमी क्षेत्र नवादा दक्षिण दिल्ली नगर निगम विद्यालय में चल रहे पाक्षिक अध्यापक खेल प्रशिक्षण का बड़ी धूमधाम से समापन हुआ । यह प्रशिक्षण विद्यालय निरीक्षिका (शारीरिक ) श्रीमती अनीता देवी व भूपेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देश में हुआ।


इस प्रशिक्षण में  पश्चिमी क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्कूलों के अध्यापक/ अध्यपिकाओं ने भाग लिया । प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये क्रिया कलापों की झलकियां प्रस्तुत की गईं। 




इन्ही क्रियाकलापों को विद्यालय में प्रशिक्षित अध्यापक/अध्यापिका बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये करवाते हैं।
 समापन समारोह क्षेत्र के डी डी ई रिषिपाल राणा की अध्यक्षता में हुआ ।



इस अवसर पर क्षेत्र के सभी  विद्यालय निरीक्षक  मौजूद थे । क्षेत्र की निगम पार्षद आभा चौहान  व शिक्षा सीमिति के भूतपूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में शिक्षा सीमिति के सदस्य यशपाल आर्य जी विशिष्ट अतिथि रहे। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग  की गरिमा सुप्रीती चावला ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"