दो दिवसीय12वीं स्टेट जीत कुने डो चैंपियनशिप झाँसी में सम्पन्न हुई


झांसी,उ प्र -दो दिवसीय 12वीं स्टेट जीत कुने डो चैंपियनशिप झाँसी में हुई। जिसमे पहला स्थान झाँसी का रहा द्वित्तीय स्थान बागपत का रहा और तीसरा स्थान ग़ाज़ियाबाद का' इस प्रतियोगिता में  करीब 200 प्रतिभागियो ने  भाग लिया । 
इस चैंपियनशिप का सुभारम्भ झांसी के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त व् पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने संयुक्त रूप से किया!


यह प्रतियोगिता मास्टर दीपक वर्मा  की देख रेख में संपन्न हुई। सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अध्याय के वरिष्ठ पदाधिकारी रहीस सलमानी द्वारा सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम में दिलीप पांडे पुनीत श्रीवास्तव राजा भैया अतुल साहू, ललित कुश ,दिलीप कुमार,निर्मल वर्मा इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट आफताब सैफ़ी तथा कुमारी रानी उपस्थित रहे, संचालन एवं सचिव दीपक वर्मा ने आभार व्यक्त किया! खिलाड़ियों को  ऋषि मार्किट लोनी इंद्रबाल विधा मंदिर इंटर कॉलेज फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया


सोनी- गोल्ड मैडल,
दिया अग्रवाल-गोल्ड मैडल,
विशाल कुमार-गोल्ड मैडल,
मानव -गोल्ड मैडल.
सोयब सैफ़ी-सिल्वर मैडल,
यश अग्गरवाल -ब्रॉन्ज़ मैडल,
दीपांशु-गोल्ड मैडल मैडल,
अनुज शर्मा -गोल्ड मैडल,
रौनक शर्मा-गोल्ड मैडल,
हर्ष-गोल्ड मैडल
विशालगिरी-गोल्ड मैडल
सचिन राजपूत-सिल्वर मैडल
निशांत शर्मा-गोल्ड मैडल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर