इंडिया प्राइड अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन


भोपाल। यहाँ एक सखा वेलफेयर और एंटी हराशमेन्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में मार्क होटल, भोपाल में भारत गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। 


इस समारोह में हमारे साथ अन्य लोगों में मुख्य अतिथि के रूप में पवन जैन (अपर आयुक्त, पुलिस), सेलिब्रिटी गेस्ट अरुण वर्मा (वालीवुड स्टार, मुम्बई) एम एस बुखारी (डायरेक्टर ऑफ एचपी इंडस्ट्रीज, क़तर) एवं स्पेशल गेस्ट के रूप में दिल्ली के कलाकर्मी और भारत सरकार के पूर्व प्रथम श्रेणी अधिकारी किशोर श्रीवास्तव तथा कु शैफाली शर्मा (मिस मल्टीनेशनल ऑफ इंडिया/मॉडल/एक्ट्रेस) मंच पर उपस्थित रहे और सभी अतिथियों ने दूर-दूर से पधारी विभिन्न क्षेत्र की अनूठी प्रतिभाओं को संबोधित भी किया।


कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सुरेंद्र जैन एवं सुरभि शर्मा ने किया एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष शुभम चौरसिया ने किया।


अंत में कु. प्रतिभा पायल वाईकर ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अनूठी प्रतिभाओं को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें हमारे प्रख्यात कवि उरई के अरुण नागर भी शामिल थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"