पहली फिल्म से दर्शकों ने दिलाई मुझे इंडस्ट्री में पहचान : राज रंजीत
अभिनय के बाद सिंगिंग में मिल रही सफलता के लिए मुजफ्फरपुर से आने वाले राज रंजीत ने भोजपुरी के दर्शकों का आभार जताया और कहा कि भोजपुरी के दर्शकों ने पहली ही फिल्म के बाद जो मुझे मुकाम दिया है, उसका मैं शुक्रगुजार हूं। लोगों ने मुझे पहली ही फिल्म के बाद सुपर स्टार बना दिया था।
फिल्म का नाम पहली नजर को सलाम है, जिसका दूसरा पार्ट अब मशहूर गीतकार/संगीतकार विनय बिहारी के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनने वाला है। वहीं, संतोष मिश्रा के साथ भी मेरी दो फिल्में 'रब ने बनाया तूझे मेरे लिए' और 'हैलो हम संतोष' आने वाली है। उससे पहले मैंने गायिकी के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया है, जो लोगों को पसंद आ रही है।
अपनी पहली ही फिल्म 'पहली नजर को सलाम' से भोजपुरी के दर्शकों के दिल में उतर जाने वाले अभिनेता व सिंगर राज रंजीत की चर्चा इन दिनों इंडस्ट्री में खूब है। वजह उनके वे चार गाने हैं, जो अभी हाल ही में रिलीज हुए हैं। खास कर 'आलिया भट्ट संग करा दी बियाह' और 'शिव तांडव नृत्य दिखाइ के' खूब वायरल हो रहा है। इन दोनों गानों को दर्शकों ने खूब सराया है। वहीं, 'दुल्हिनिया संगे जाऊंगा बाबा के दुअरिया' और देवी गीत 'आंचरा आशीष मैया' भी भोजपुरी ऑडिंयस को खूब पसंद आ रही है।
राज रंजीत ने अपनी सिंगिंग के बारे में कहा कि अभिनय तो मैं बचपन से करता रहा हूं। दुर्गा पूजा में अक्सर नाटकों में फीमेल कैरेक्टर करता था। लेकिन गाना कभी पब्लिकली नहीं गया। तभी एक दिन मेरी मुलाकात विनय बिहारी के साथ हुई। वहीं, उन्होंने मुझे गाने के लिए सजेस्ट किया और हमने शिव तांडव गाना गाने का फैसला किया। यह गाना गाते वक्त स्टूडियो में एक शख्स ने कहा कि मैं आलिय भट्ट को लेकर एक गाना बनाउं। फिर विनय बिहारी ने इस पर एक गाना तैयार किया और आज दोनों गाने मेरे वायरल हैं। जल्द ही मैं पहली बार इस जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के लिए भी गाना लेकर आ रहा हूं।
राज रंजीत ने बताया कि वे खुद भी आलिया भट्ट के बड़े फैन हैं, लेकिन उनकी मंशा आलिय से शादी करने की नहीं है। क्योंकि आलिया भट्ट भारत के नए जेनेरेशन की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं और यूपी बिहार के युवाओं में उनके लिए क्रेज है। इसलिए युवाओं की बात को अपने गाने में रखा है। राज रंजीत भगवान शिव के बड़े भक्त हैं। वे अब तक उनके तमाम ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कर चुके हैं और खुद को बाबा का सबसे बड़ा भक्त मानते हैं। अपनी जिदंगी में हासिल तमाम सफलताओं के पीछे बाबा भोले नाथ की कृपा को मानते हैं।
टिप्पणियाँ