रियल लाइफ में, मैं किसी को आघात नहीं पहुंचाता-राकेश गिरी

बिहार / सिवान ,भोजपुरी फिल्म में काम करने वाले राकेश गिरी से हुई बातचीत के दौरान अपने बारे में बताया कि डांसिंग गाना  खाली समय में करते हैं बाकी समय अपने एक्टिंग में व्यस्त रहता हूँ। भोजपुरी के चर्चित खलनायक अवधेश मिश्रा के साथ भी राकेश गिरी ने काम किया है। इनकी भोजपुरी फिल्म तेरे नाम -2, अनाड़ी ऑटो वाला, भगवा छत्रिय, कर्जा माई माटी जैसी फिल्मों में राकेश गिरी ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाई है.



 भोजपुरी फिल्म "कर्जा माई माटी" की शूटिंग पूरी कर लौटे हैं राकेश गिरी ने इस फिल्म के बारे में बताया यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी फिल्म बहुत जल्द आने वाली है।  इस फिल्म के डायरेक्टर  ए रहमान शैख और प्रोड्यूसर जगत नारायण प्रसाद फाइटर अमर पैथर कलाकार आदित्य मोहन निशा दुबे श्वेता सिंह ने अपने अपने किरदार निभाए है



: राकेश गिरी ने बताया कि फिल्म "कर्जा माई माटी" मोतिहारी बेतिया जिले के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग हुई है फिल्म को लोगों को देखना चाहिए इस फिल्म में आदित्य मोहन , निशा दुबे की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आएगी मनोरंजन से भरपूर  फिल्म है.



बातचीत में उन्होंने कहा निगेटिव रोल दर्शकों के मन में फिल्म देखने के दौरान हमेशा विलेन को पसंद नहीं किया जाता पर मैं अनुरोध करता हूं यह चीजें फिल्म तक की रहने दे रियल लाइफ में किसी को आघात नहीं पहुंचाता. बुरा करने वालों के साथ अंत में बुरा होता है इसलिए सब के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर