सॉवरेन स्वर्ण बाँण्ड योजना 5 से 9 अगस्त तक खुली रहेगी
नयी दिल्ली-भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने उन निवेशकों को निर्गम मूल्य में प्रति ग्राम 50 रुपये (केवल पचास रुपये) की छूट की अनुमति देने का फैसला किया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान, डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बाँण्ड का निर्गम मूल्य रु. 3,449 रूपये (तीन हजार चार सौ उनन्चास रूपये) प्रतिग्राम होगा।
सरकार की सॉवरेन स्वर्ण बाँण्ड योजना 2019-20 (श्रृंखला III) 5 अगस्त से 9 अगस्त 2019 के दौरान खुली रहेगी। इस सदस्यता अवधि (सब्सक्रिप्शन पीरियड) के दौरान बाँण्ड का निर्गम मूल्य 14 अगस्त, 2019 की निपटान तिथि के साथ 3,499 रूपये (तीन हजार चार सौ निन्यानवे रूपये) प्रतिग्राम होगा, जैसा कि आरबीआई ने भी अपनी 2 अगस्त, 2019 की प्रेस विज्ञप्ति में प्रकाशित किया था।
टिप्पणियाँ