वी वी गिरी एवं गोस्वामी समाज विशेषांक लोकार्पण जयंती सम्मान समारोह
पटना , भारत के पूर्व राष्ट्रपति वी वी गिरी एवं गोस्वामी समाज विशेषांक लोकार्पण जयंती सह - सम्मान समारोह का आयोजन अभियंता संग भवन सभागार ,अदालत गंज में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन में जिज्ञासा संसार मासिक पत्रिका व सह आयोजक चौथा तहलका पत्रिका की प्रमुख भूमिका रही.
कार्यक्रम में लोगों की विशाल उपस्थिति देखने में मिली,.इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर पी एस दयाल यति,कुमार सुंदरम तथा फिल्म निर्माता डॉ अरविंद आनंद उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में पटन देवी महंत विजय शंकर गिरि रहे.
दिल्ली से लेखक गिरबर गिरी निर्मोही पधारे तथा इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इसके अलावा डॉ अरुण गिरी, विशेश्वर भारती दैनिक जागरण सीवान ,देवेंद्र गिरी, फिल्म निर्माता डॉ अरविंद आनंद,आदि लोगों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिज्ञासा संसार के संपादक डॉक्टर पी एस दयाल यति के सानिद्ध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। थावे विद्यापीठ के महंत अशोक पांडे, डॉ शिवनारायण सिंह ।
इस अवसर पर जादूगर ओपी सरकार का कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस कार्यक्रम में सीवान की राजद की पूर्व चेयरमैन लीलावती गिरी भी मौजूद थीं। सम्मान समारोह में 125 लोगों को सम्मानित किया गया जिस में पत्रकार,समाजसेवी तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल थे ।
टिप्पणियाँ