अभिनय के क्षेत्र में छोटे पर्दे से बड़ी पहचान बनाई शंभु राणा ने


ये रिश्ता क्या कहलाता है star plus, रोशनी zee tv, क्राइम पेट्रोल सोनी tv ,cid sony tv ,ips डायरी dd national, सावधान इंडिया ,स्टार tv इश्क का रंग सफेद कलश tv, मोहल्ला मोहब्बत वाला सब टीवी हाल ही में मेरी बीवी हानिकारक सीरियल में काम कर चुके शंभु राणा की हिंदी फिल्म "सात दिन की ससुराल" की शूटिंग में व्यस्त है खास बात यह कि वह भोजपुरी फिल्म "कानून हमारा मुट्ठी में" भी काम कर चुके हैं साथ ही शंभु राणा की आने वाली भोजपुरी फिल्म "विजेता" तथा "बुधना की सुहागरात " है , वह ऐड फिल्म शैंपू park Aveanue में भी  काम कर चुके है



शंभु राणा अपने अभिनय के दम पर आज जिस मुक़ाम पर हैं यह लोकप्रियता इन्हें आसानी से नहीं मिली , इसके पीछे कड़ी मेहनत और संघर्ष है आज टीवी के अनेक सीरियल और फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को सराहा और पसंद किया है।  नौकरी की तलाश में शंभू राणा मुंबई गए थिएटर में काम किया तथा हिंदी सीरियल नुक्कड़ नाटक आदि में काम कर अपने अभिनय से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।  



इन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा जिंदगी भले सबक सिखाती रही पर वह अपने जुनून को खोने ना दिया आज जिस मुकाम पर हैं छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं


टीवी सीरियल और फिल्म में अपनी एक अलग पहचान बना चुके शंभू राणा ने खास बातचीत के दौरान बताया कि वह आजकल एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. आज शंभू राणा एक चर्चित नाम हैं साथ ही अपनी एक्टिंग के दम पर खास पहचान बना चुके हैं। इन सब के बावजूद वह अपने संघर्ष के दिनों को नहीं भूलते। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर