बच्चा चोर समझ महिला को बुरी तरह से पीटा,हालत गंभीर


गोपालगंज बिहार - गोस्वामी समाज की विक्षिप्त महिला शारदा देवी अपने गांव लरौली मठिया (गोपालगंज) से भटककर बजरमारा गांव (सिवान) पहुंच गई,बजरमारा निवासी 21 वर्षीय मोहित राय,रूदल राय,रूदल राय की पत्नी,उनकी बेटी तथा मोहित राय की चाची सहित गांव के अन्य कई अज्ञात लोग पेड़ में बांधकर मारने लगे !


आरोप लगा रहे थे कि बच्चा चोर है और मारे जा रहे थे! 
इधर उनकी खोजबीन गांव में हो रही थी,लेकिन मिली नहीं, तभी किसी ने कहा कि बजरमारा में एक महिला को लोग बच्चा चोर कहकर मार रहे हैं तो लरौली से दो लोग मोटरसाइकिल से गये तो पाए कि शारदा देवी ही है, धीरे-धीरे गांव के कई लोग पहुंच गये और बताये कि इसके दिमाग का इलाज 4-5 वर्षों से चल रहा है, इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है, फिर भी लोग मारे जा रहे थे, बहुत कहने-सुनने पर छोडवाकर लाया गया और जामो सरकारी अस्पताल में इलाज शुरू हुआ,.


जो लोग भी इस घटना में शामिल हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले,इसके लिए सभी बंधुओं से आग्रह है कि शारदा देवी को न्याय दिलवाने में मदद करें!


ज्ञात हो कि अभी दो-तीन माह पूर्व शारदा देवी के पति (स्व.सुरेश गिरि) का देहान्त हो गया है और वह अपने दो बेटियों के साथ लरौली गांव में अपने चाचा राजकुमार गिरि के यहाँ रहती हैं!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर