बैडमिंटन स्‍टार पी.वी. सिंधु का अभिनंदन


नयी दिल्ली - प्रधान ने पी.वी.सिंधु को सामाजिक बदलाव लाने में सक्षम एक युवा आइकन (युवाओं का आदर्श) बताया। इसके साथ ही प्रधान ने सुश्री सिंधु को विभिन्‍न राष्‍ट्रीय मिशनों जैसे कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान, जल शक्ति अभियानऔर एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के अभियान से लोगों को जोड़ने का आह्वान करने का सुझाव दिया।  



पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान से नई दिल्‍ली में स्‍टार शटलर पी.वी. सिंधु और उनके पिता पी.वी. रमण ने भेंट की। प्रधान ने पी.वी. सिंधु को राष्‍ट्रीय गौरव की संज्ञा देते हुए उन्‍हें बीडब्‍ल्‍यूएफ विश्‍व चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उनका अभिनंदन किया। प्रधान ने आने वाले समय में होने वाली विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय चैम्पियनशिप में भी  पी.वी. सिंधु की शानदार सफलता की कामना की जिनमें ओलम्पिक्स 2020 भी शामिल है।


इस अवसर पर प्रधान ने सुश्री पी.वी. सिंधु और उनके पिता को भारत सरकार द्वारा नबाकलेबार समारोह के अवसर पर जारी एक स्‍मारक सिक्‍का और ओडिशा की एक पारंपरिक शॉल भेंट स्‍वरूप दी।


पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान से भेंट करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए सुश्री पी.वी. सिंधु ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की और स्‍वयं का अभिनंदन किए जाने के लिए धर्मेन्‍द्र प्रधान का धन्‍यवाद किया। सुश्री पी.वी. सिंधु ने स्‍वयं को आवश्‍यक सहयोग देने के लिए राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड का भी धन्‍यवाद किया। सुश्री पी.वी. सिंधु राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की एक ब्रांड एम्‍बेसडर हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"