रसौली मसरख 21 दिवसीय शिव जाम यज्ञ का आयोजन
रसौली मसरख 21 दिवसीय शिव जाम यज्ञ का आयोजन चल रहा है हजारों श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं इस जग में बच्चों के मनोरंजन के साथ खाने पीने की चीजें के स्टॉल भी लगी हुई है ताकि आए हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े
मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में संत बाबा जयराम दास की अगुवाई में यह शिव शिवयाम यज्ञ का आयोजन हो रहा है
तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय भी यज्ञ में पहुंचे व बाबा का आशीर्वाद लिया विधायक ने कहा राष्ट्र कल्याण हेतु किया है .
शिव नाम के जब से ही कल्याण मानव का हो जाता है ग्रामीण महिलाएं और दूरदराज से से लोगों का तांता लगा रहता है शिवयाम समिति द्वारा 24 घंटे भंडारे व्यवस्था किया गया है
इस मौके पर ग्रामीण जनता का भी काफी सहयोग देखने को मिल रहा है व्यवस्थापक प्रेमजीत सिंह ने बताया सेवा दल लगातार लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं चंद्र केतु नारायण,मोहन राय, मनोज सिंह नवल सिंह ओझा, शिक्षक रमाकांत, आदि लोग निरंतर सेवारत है .
टिप्पणियाँ