स्टार वर्ल्ड कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी दो फिल्में..




स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के निर्माता गौतम सिंह हैं। फ़िल्म में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर,कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव,अर्जुन यादव,राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।


मशहूर फिल्‍म निर्माण कंपनी स्‍टार वर्ल्‍ड जल्‍द ही दो बड़ी फिल्‍मों की घोषणा करने वाली है।भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के भारी प्राइस पर बिकने के बाद स्‍टार वर्ल्‍ड ने यह फैसला लिया है और इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। कंपनी की आने वाली इन दोनों फिल्‍मों की कहानी हिमाचल के मनोरम वादियों में लिखी जा रही है। उसके बाद फिल्‍म के मुहूर्त के साथ जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो जायेगी। उक्‍त जानकारी आज स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी।



उन्‍होंने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में सार्थक फिल्‍मों के निर्माण को प्रतिबद्ध कंपनी स्‍टार वर्ल्‍ड अपनी दोनों नई प्रोजेक्‍ट को लेकर उत्‍साहित हैं। छलिया ने इस कंपनी के हौसले बुलंद किये हैं और अब कंपनी क्‍वालिटी मेकिंग पर बहुत अधिक ध्‍यान दे रही है। इसलिए फिल्‍म के निर्माता और निर्देशक आजकल दो नई फिल्‍मों की कहानी लिखने के सिलसिले में हिमाचल प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि सितंबर महीने में कंपनी अपनी बहु प्रतिक्षित फिल्‍म 'छलिया' रिलीज कर रही है, जिसके निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं।


फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बेहतरीन लोकेशन पर हुई। फिल्‍म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस के चौहान,म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अविनाश झा घुंघरू और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है। फिल्‍म के लिरिक्‍स मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता और दिलीप मिस्‍त्री हैं।





 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर