अभिनेता ब्रजेश झा के पास कई बड़े फिल्म के प्रोजेक्ट है


अभिनेता ब्रजेश झा के पास कई बड़े फिल्म के प्रोजेक्ट है, ब्रजेश झा की आने वाली हिंदी फिल्म,"स्कॉटलैंड" अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड से सम्मानित की जाएगी। इस फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य है.



.ब्रजेश झा नाटक और स्क्रीनप्ले राइटर है इन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया हैं. मूलत बांका  के रहने वाले ब्रजेश झा पढ़ाई बिहार, पटना से करते  थिएटर से जुड़े और धीरे-धीरे एक्टिंग की तरफ दिलचस्पी बढ़ने लगी और बॉलीवुड फ़िल्में का रुख किया।  पढ़ाई के दौरान नाटक में भाग लेते और उनकी एक्टिंग से ब्रिजेश झा की अलग पहचान बनने लगी.



ब्रजेश झा ने राम गोपाल वर्मा की हिंदी फिल्म" कॉन्ट्रैक्ट "में काम किया है। इसके अलावा बॉलीवुड हिंदी फिल्म धर्म, रंगून,गुलमोहर आदि फिल्में की हैं साथ ही टीवी सीरियल  में भी काम कर एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे ,रामायण सीरियल के निदेशक स्वर्गीय रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर से हाल ही में मिलकर एक टीवी सीरियल में रामानंद सागर की आवाज देंगे 
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान