अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षैत्रों का भ्रमण कर जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने नोख में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की मांग पर उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नोख में शिविर लगा कर उपनिवेशन विभाग की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि नहरी क्षेत्र के किसानों को रबी की फसल की सिचांई का पुरा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यहां पर ग्रामीणजनों ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का नोख में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने के लिये हार्दिक आभार जताया एवं उनका अभिनंदन किया। अल्पसंख्यक मंत्री ने मुख्तयार खां जिसका सड़क हादसे में हाथ कट गया था उसको मुख्यमंत्री सहायता कौष से सहायता राशि दिलवाने के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद ने नाचना स्थित मुख्य बाजार में जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों की परिवेदनाऍं सुनी। उन्हानें इस क्षैत्र की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली एवं उन्होंने मदासर में 14 आर.डी. पर भी जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण लोगों की धैर्य के साथ एक-एक समस्या को सुना तथा उनके निराकरण का भरौसा दिलाया। उन्होंने बोड़ाना ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याऍं सुनी। भ्रमण के दौरान उपायुक्त उपनिवेशन देवाराम सुथार,तहसीलदार रामजस विश्नोई भी साथ में थे।
टिप्पणियाँ