भारत और स्विट्जरलैंड रेल परिवहन के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमत


नयी दिल्ली - भारत और स्विट्जरलैंड ने रेल परिवन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। संयुक्‍त कार्य समूह में माल भाड़ा, यात्री परिवहन, रेलवे विद्युतिकरण उपकरणों त‍था परिवहन और सुरंग प्रौद्योगिकी पर विस्‍तार से चर्चा की गई।  बैठक में इस बात पर भी सहमति व्‍यक्‍त की गई कि रेलवे क्षेत्र में सहयोग की प्रगति पर समयबद्ध तरीके से संस्‍थागत स्‍तर पर निगरानी रखी जाएगी।   


दोनों पक्षों ने संयुक्‍त बैठक में यह फैसला लिया। रेल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच 2017 में समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए थे। बैठक में भारतीय दल का नेतृत्‍व वाणिज्‍य और उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया जबकि स्विट्जरलैंड के दल का नेतृत्‍व वहां की पर्यावरण, परिवहन, ऊर्जा तथा संचार मंत्री सुश्री सिमोनेटा सोमारुगा ने किया।


सुश्री सोमारुगा ने पीयूष गोयल को रेल परिवहन के क्षेत्र में काम करने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनियों को उनकी विशेषज्ञता तथा नए उत्‍पादों के प्रदर्शन और भारतीय कंपनियों के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए कम समय में ही पर्याप्‍त अवसर दिलाने के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्होंने इसके साथ ही रेलवे में तकनीकी मुद्दों का अभिनव समाधान खोजने के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों के बीच निरंतर बातचीत की आवश्यकता पर भी बल दिया।


 रेल मंत्री ने स्विट्जरलैंड के शिष्‍टमंडल का धन्‍यवाद देते हुए कहा कि मेक इन इन इंडिया कार्यक्रम स्विस कंपनियों को भारत में उनके उत्‍पादों को प्रतिस्‍पर्धी बनाने तथा भारत को वैश्‍वकि बाजार के मंच के रूप में इस्‍तेमाल करने का मौका देगा।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर