भारतीय वैश्य महासंघ ने मां लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की आरती तथा देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की
देहरादून-भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव का भव्य कार्यक्रम ब्लेसिंग फार्म पथरी बाग देहरादून में आयोजित किया गया जिसमें मां लक्ष्मी की महा आरती के साथ ही महाराज अग्रसेन जी की जीवनी का सजीव चित्रण मुंबई से आए कलाकारों द्वारा लाइट एंड साउंड के माध्यम से दिव्य, अनूठा, अद्भुत एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी मां लक्ष्मी जी के चित्र के सम्मुख सर्वश्री विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, संरक्षक नरेश बंसल, राजेंद्र गोयल विनोद गोयल, विवेक अग्रवाल,पदाधिकारियों व अतिथियों आदि ने दीप किया,कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से पूर्व ही अतिथियों व वैश्य समाज ने माता लक्ष्मी देवी जी एवं महाराज अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया तथा मातृशक्ति द्वारा आने वाले समस्त अतिथियों के मस्तक पर सुगंधित चंदन का तिलक किया गया।
मुंबई बॉलीवुड से आए लगभग 31 प्रख्यात कलाकारों ने स्टेज पर बड़ी स्क्रीन के सम्मुख भव्य साउंड लाइट एवं ध्वनि के माध्यम से अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने श्री राम के वंशज से लेकर महाराजा अग्रसेन जी के जन्म, विवाह, आदि के साथ ही समाजवाद के सबसे बड़े नायक के रूप में उभरने के साथ ही बलि प्रथा पर रोक दहेज जैसी कुप्रथा पर रोक के साथ ही अपने राज्य में आने वाले व्यक्ति को एक रुपया व एक ईट देने की घोषणा अगर समाज द्वारा प्याऊ लगवाना अस्पताल बनवाना धर्मशाला बनवाना हुए बनवाना आदि की समस्त कथा का अपनी कला के माध्यम से सजीव चित्रण कर देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया
मुकेश खन्ना एवं सुरेश वाडेकर की दमदार आवाज ने किया सभी को प्रभावित इस अवसर पर सजीव चित्रण में पार्श्व में गूंजती मुकेश खन्ना व सुरेश वाडेकर की दमदार आवाज में सभी देखने व सुनने वालों को अचंभित कर दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में देश विदेश में अपना लोहा मनवा चुकी मातृशक्ति को देश की लक्ष्मीओं के रूप में सम्मानित किया गया
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आगामी 24 अक्टूबर को शिवाजी धर्मशाला में मुफ्त की दुकान नाम से कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें कार्यक्रम स्थल पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं निशुल्क भेंट की जाएंगी। इस अवसर पर विशेष रूप से पुलिसकर्मी गजेंद्र चौहान ने एक सुंदर भजन गाकर सभी को मनमोहित कर दिया और साबित कर दिया कि पुलिसकर्मी यदि देश सुरक्षा में सबसे आगे रहते हैं तो रचनात्मक कार्यों में भी वह सबसे आगे ही रहते हैं
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, राज्य मंत्री नरेश बंसल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल महापौर सुनील उनियाल गामा भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गोयल आदि रहे अंत में प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि अपने लिए तो दीपावली सभी मनाते हैं लेकिन जो देश की, अपने देश की उन्नति व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए लक्ष्मी जी के सम्मुख दीप जलाकर उनकीउन्नति प्रार्थना करता है वही समाज सबसे आगे रहता है
भेंट की गई सुंदर थालिया धनतेरस का पावन पर्व होने से आने वाले सभी अतिथियों को समाज द्वारा स्टील की सुंदर थाली और प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए एक कपड़े का थैला भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से मां कुलदेवी मां लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन जी की सामूहिक आरती की गई तथा अपने देश व प्रदेश की उन्नति के लिए प्रार्थना की गई.
इस अवसर पर सर्वश्री प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल, प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल ,महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महामंत्री विवेक अग्रवाल, महावीर गुप्ता, अजय गर्ग ,राजेश सिंघल, नीरज अग्रवाल विजेंद्र गोयल, सरवन वर्मा, धन प्रकाश गोयल, अनिल गोयल, संजय गर्ग राजेश गर्ग हरिमोहन लोहिया राजीव गर्ग घनश्याम अग्रवाल हरिराम महावर देवेंद्र गोयल हरिओम अग्रवाल सुधीर अग्रवाल रामप्रसाद महावर अनुज गोयल शिवम अग्रवाल शिव कुमार बंसल सीमा राजवंशी मीनाक्षी अग्रवाल सीमा गोयल निधि अग्रवाल राधेश्याम गोयल संजीव गुप्ता मुकुल अग्रवाल राजीव गर्ग राज कमल गोयल राकेश जैन फतेह चंद गर्ग कमलेश अग्रवाल मुकेश गर्ग, कमल सुल्तानिया, सारिका, आभा गोयल रुचि संगीता चारू सारिका रेनू रितु, वंदनाअगरवाल सरिता अगवाल आदि उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ