के.बी.एस. प्रकाशन द्वारा प्रकाशित 4 पुस्तकों का होगा लोकार्पण


नयी दिल्ली -  के.बी.एस. प्रकाशन द्वारा प्रकाशित सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर लक्ष्मी शंकर वाजपेयी द्वारा कृत पुस्तक “खुशबू तो बचा ली जाए” का तथा लेखिका सुषमा भंडारी द्वारा विधा रूपांतर 1.झुकी डालियाँ बरगद की (दोहा) 2.परत-दर-परत (हाइकु) साथ ही  3.खुशबू तो बचा ली जाए (एक आलोचनात्मक विश्लेषण)  4.नई कहानी (बाल पुस्तक) का लोकार्पण, काव्यपाठ व सम्मान समारोह दिनांक 12 अक्तूबर को हिंदी भवन, विष्णु दिगम्बर मार्ग में होने जा रहा है I


इस समारोह में लक्ष्मीशंकर वाजपेयी  (अध्यक्ष),डॉ पूरन चन्द टंडन  (मुख्य अतिथि) ,डॉ. सुरेशचन्द्र शर्मा (विशिष्ट अतिथि),  डॉ.हरीश अरोड़ा (विशिष्ट अतिथि), डॉ. तारा गुप्ता (विशिष्ट अतिथि), जसवीर सिंह हलधर  (विशिष्ट अतिथि), प्रदीप गर्ग 'पराग' (विशिष्ट अतिथि), रिषीपाल राणा (विशिष्ट अतिथि)  व  सानिध्य  – डॉ. देवेन्द्र माँझी / सुभाष चन्दर / अनिल मीत / डॉ. पूरन सिंह  / 
डॉ. श्रीमती प्रेम सिंह / एस.जी.एस. सिसोदिया / राजेन्द्र राज /  गिरीश चावला / डॉ. अरविन्द त्यागी /  श्रीमती शकुन्तला मित्तल / सुधाकर पाठक / श्रीमती अलका सिन्हा श्रीमती चन्चल पाहुजा / संजय 'शाफ़ी' उपस्थित हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। 


कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना ,कु. नीतिका सिसोदिया तथा संचालन - श्रीमती भावना शर्मा द्वारा किया जाएगा।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ