फिल्‍म ‘छलिया’ देखने पहुंचे प्रदीप पांडेय चिंटू


चिंटू ने मीडिया के सामने कल्लू और फिल्म के निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री की फिल्म  'छलिया' की खूब तारीफ की कल्लू जी और हम जल्द एक साथ कोई नई फिल्म नजर आएंगे ! यह फिल्म 18 अक्‍टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्‍म के जरिये बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में दिवाली से पहले कल्‍लू की आतिशबाजी होगी।


इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसा कहना है फिल्‍म 'छलिया' के निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री का। फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही आउट हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। साथ ही दर्शक इस फिल्‍म के रिलीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' का प्रीमियर शो मुंबई के जुहू स्थित सनी साउंड में किया गया ! इस अवसर पर भोजपुरी के दो युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अरविन्द अकेला कल्लू पहली बार एक साथ नजर आये !


इसके बारे में निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री ने कहा कि सही समय पर फिल्‍म थियटरों में आये तो अच्‍छा होता है। अब हमने फिल्‍म के लिए पूरी स्‍ट्रेटजी तैयार कर ली है। अक्‍टूबर फेस्टिवल का सीजन है। ऐसे में यह दर्शकों के मनोरंजन के लिए भी काफी खास मौका होगा। इसके अलावा फिल्‍म को रिलीज करने को लेकर और भी कई बातें चल रही थी, जिसके बाद हमने फिल्‍म के रिलीज का डेट फाइनल किया।

आपको बता दें कि स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के निर्माता गौतम सिंह हैं। फ़िल्म में अरविंद अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर,कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव,अर्जुन यादव,राजकुमार सिंह,आर के. गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।


फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बेहतरीन लोकेशन पर हुई। फिल्‍म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस. के. चौहान,संगीत अविनाश झा घुंघरू और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है। फिल्‍म के गीत मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता और दिलीप मिस्‍त्री हैं। फिल्‍म 'छलिया' के प्रीमियर शो में निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री की दो भोजपुरी फिल्मो का मुहूर्त किया गया!


कल्लू की भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के प्रीमियर शो में प्रदीप पांडेय चिंटू ,राजकुमार आर पांडेय ,माया यादव ,विनोद गुप्ता ,अवधेश मिश्रा ,राज प्रेमी ,अमित सिंह ,देव सिंह ,करण पांडेय ,सुबोध सेठ,अरुण काका ,बालेश्वर सिंह ,सोनू पांडेय ,लाल जी यादव ,संजय श्रीवास्तव ,मनोज सिंह ,विकास वासिस्ट ,राज यादव ,चन्दन उपाध्याय ,अशोक त्रिपाठी अत्रि ,राज यादव ,मनोज ओझा ,मुन्ना सिंह ,मिठाई लला यादव आदि लोग उपस्थित थे 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ