प्रदीप पांडे चिंटू और संचिता बनर्जी की फिल्म ''विवाह'' प्रदर्शित


मुंबई में 25 अक्टूबर को भोजपुरी फिल्म "विवाह" रिलीज होगी । प्रदीप पांडे की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फिल्म देश के अलग-अलग राज्य में अलग दिन रिलीज होगी। प्रदीप पांडे चिंटू, संचिता बनर्जी और आकांक्षा अवस्थी स्टार भोजपुरी फिल्म विवाह कल जरूर देखे आप लोग । फिल्म की रिलीज को लेकर प्रदीप पांडे चिंटू सहित पूरी टीम काफी एक्साइटेड है।



फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे भोजपुरिया जवार ने काफी पसंद किया। विवाह के ट्रेलर की शुरुआत प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और उनके परिवार से होती है। फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन का किरदार निभाने वाले अवधेश मिश्रा उनके पिता का किरदार निभा रहे है।


फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू का पूरा परिवार लड़की देखने जाता है, जिसे वो रिजेक्ट कर देते हैं। इसके बाद अवधेश मिश्रा की गाड़ी खराब होती है और वह एक अंजान शख्स से लिफ्ट मांगते हैं। जहां उन्हें दो संस्कारी लड़कियां दिखती हैं। ये दोनों लड़कियां प्रीति बिस्वास और संचिता बनर्जी हैं, जो इस अंजान शख्स की बेटी है। अवधेश मिश्रा(Awdhesh Mishra) को इन दोनों लड़कियों का स्वभाव काफी पसंद आता है।
फिल्म में बाप-बेटे और पति-पत्नी में टकराव और इंटरेस्टिंग कहानी दिखाई गई है। पूरी कहानी तो आपको फिल्म रिलीज होने के बाद चलेगी। इस फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर है !



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"