राकेश मिश्रा शूट कर रहे है फिल्‍म ‘सौगंध हमरा सुहाग के’


फिल्‍म 'सौगंध हमरा सुहाग के' एक बेहद सामाजिक और एंटरटेंनिंग फिल्‍म है। यह फिल्‍म हर वर्ग के दर्शकों के लिए होगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जिस का ग्राफ बहुत बड़ा है ! मेरे साथ फिल्म में माया यादव और बृजेश त्रिपाठी का अहम् किरदार है !


लगभग दो दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवे बिखेर चुके सुपर स्टार राकेश मिश्रा शूट कर रहे है महमूद अली की फिल्‍म 'सौगंध हमरा सुहाग के' । राकेश मिश्रा इस फिल्‍म के लिए एक्‍साइटेड भी हैं। फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में चल रही है।


राकेश मिश्रा ने आगे कहा कि इन दिनों भोजपुरी सिनेमा लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है और यहां स्क्रिप्ट से लेकर मेकिंग तक में सार्थक बदलाव आए हैं। भोजपुरी फिल्‍म 'सौगंध हमरा सुहाग के' की कहानी लोगों को खुद से इमोशनली अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। इस फिल्‍म के सभी गाने, संवाद और एक्‍शन भी दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं।



फिल्‍म के निर्देशक महमूद आलम एक काबिल फिल्‍म मेकर हैं, उनके साथ करना बेहद सजह और सरल है। क्‍योंकि वे एक बेहतर इंसान हैं। हमें पर उनका ट्रीटमेंट एक फ्रेंड की तरह होता है। इस वजह से कोई भी कठिन काम आसान से हो जाता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"