सर्व ब्राह्मणों की व्यवसायिक टेलीफोन डायरेक्टरी शीघ्र प्रकाशित साथ ई-डायरेक्ट्री
छत्तीसगढ़ - सर्व ब्राह्मणों की टेलीफोन डायरेक्टरी बनाने जा रहे है जिसमें सभी ब्राह्मणों को एकजुटता व समाज को जोड़ने मे सहायक होगी। सभी ब्राह्मणों को एक सूत्र में जोड़ना है जिसके लिए अत्यंत आवश्यक है ।
युवा ब्राह्मणों की प्राथमिकता आज व्यवसाय हो गई है। व्यवसाय की उन्नति के लिये व्यवसायिक संबंध स्थापित होना अति आवश्यक है। विप्र-बन्धु नेटवर्क इस कमी की पूर्ति करते हुए ब्राह्मणों के व्यवसाय को बढ़ाने में भागीदार बनेगा। विप्र-बन्धु नेटवर्क के माध्यम से ब्राह्मणों की व्यवसायिक डायरेक्ट्री निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का शुभारंभ हो चुका है l लम्बे समय से लंबित व्यवसायिक डायरेक्ट्री निर्माण के उद्देश्य को ब्राह्मणों के हित में है ।
वी.बी.एन. युवा ब्राह्मणों के व्यवसायों को नि:शुल्क संकलित कर समाजजनों के समक्ष एक नि:शुल्क डायरेक्ट्री के माध्यम से उपलब्ध करायेगा। साथ ही प्रदेशभर में यह कार्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा। और डायरेक्ट्री के साथ ई-डायरेक्ट्री भी निर्माण करने की हमारी योजना है ताकि शासन की मंशा के अनुरूप ई-भुगतान को बढ़ावा देते हुए नगद प्रवाह को रोका जा सके। देश में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा इस योजना पर कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी यह मांग निरंतर बनी हुई थी, जिस पर निर्णय लेकर हमने इस कार्य को अपने हाथों में लिया है। हमारी योजना है कि यह डायरेक्ट्री शीघ्र प्रकाशित हो।
व्यवासायिक ,राजनीतिक,सर्विस क्लास , प्रेस ( शिक्षा,पुलीस ,या अन्य विभागो से जुडे )लोगो एवँ धार्मिक क्षेत्र से जुडे इत्यादि सभी का एक डायरेक्टरी मेउपलब्ध होगें l फार्म का विधिवत वितरण प्रारंभ जल्द ही किया जायेगा l सभी विप्र बन्धु पत्रक भरकर अथवा टाईप कर cgchoice28@gmail.com में मेल कर सकते हैं ,
जो पूर्णतः निशुल्क है जिसकी व्यावसायिक डायरेक्टरीप्रकाशित कर निःशुल्क वितरित की जावेगी सर्व ब्राह्मणो की टेलीफोन डायरेक्टरी सम्बंधित किसी भी प्रकार के सुझाव हेतु आमंत्रित है।
टिप्पणियाँ