15 नवम्बर को रिलीज होगी "लफंगे नवाब" 


सनोज मिश्र लफंगे नवाब फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. वे कहते हैं, "इस फिल्‍म की यूएसपी, इसकी स्‍टोरी और इसका नैरेशन है, जो फिल्‍म से दर्शकों को बांधने में कामयाब होगी." उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग मुंबई और  नवाबो के  शहर  लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. इसके गाने मनाली में शूट किये गए हैं.

कहानी के अनुसार, रियल लोकेशन पर शूटिंग फिल्‍म को और भी जीवंत बनाती है. फिल्‍म में पिता-पुत्र के जटिल रिश्‍ते दिखाए गए हैं

लखनऊ रायबरेली से सम्बन्ध रखने वाले मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक और लेखक सनोज मिश्र की फिल्म "लफंगे नवाब" को 15 नवम्बर को  पूरे हिन्दुस्तान  और  ग्रेट ब्रिटेन  में  रिलीज होने जा रही है। IMDB (इंटरनेशनल मूवी डेटाबेस ) के अनुसार सनोज मिश्र लगभग एक दर्जन से अधिक फिल्मो का निर्देशन कर  चुके  है  जिसमे  से  कई  फिल्मे  देश  के जवलंत मुद्दे  पे आधारित है।

 

इनकी फिल्मों मे स्व ओम पुरी की अंतिम फिल्म गांधिगीरी के साथ "तराना द ब्लैक स्टोरी, मुंगेरी लाल बी टेक ,महिदपुर जीरो किलोमीटर, के अलावा इस साल प्रदर्शित फिल्म राम की जन्म भूमी , प्रमुख है जो अपने तरह की एक अलग फिल्म है ज़िसको लेकर बहुत से विवाद हूए और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही फिल्म रिलीज हो पाई ,सनोज ने इन दिनो देश के एक और ज्वलंत मुद्दे कश्मीर और  अनुच्छेद 370 पर फिल्म काशी टू कश्मीर बनाई है जो जल्दी ही प्रदर्शित होगी ,

 

इसके अलाव फिल्‍म में झूठी दोस्‍ती का भी पर्दाफाश होगा. फिल्‍म में रॉबिन सोही लीड रोल में हैं, जबकि एक्‍ट्रेस लारिसा चाकज इस फिल्‍म से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. फिल्‍म की दूसरी एक्‍ट्रेस प्रिया वर्मा , और आँचल पांडेय है , निर्देशक सनोज मिश्र ने बताया की फिल्म मे  रवि चौधरी ने दमदार भूमिका निभाई है , साथ ही फिल्म मे रतन राठौर ,मनोज बख्शी भी है फिल्म के निर्माता अर्पित अवस्थी और माही आनन्द है

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर