37 स्ट्रीट चिल्ड्रन को दिलाया गया स्कूल में दाखिला
नयी दिल्ली - 37 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया गया ,जो जनक सिनेमा के सामने सड़क किनारे पटरी पर रहते हैं और स्कूल नहीं जाते थे I यह सर्वे तथा पढ़ने-पढ़ाने का अभियान उपायुक्त एवं निदेशक शिक्षा सिरीश शर्मा के अथक प्रयास और शिक्षा के प्रति उनके महत्वपूर्ण दूरदृष्टि से ही सार्थक हुआ।
इस कार्य में एस आई प्रागीलाल द्वारा तुरंत और सक्रिय भूमिका ने भी बड़ा योगदान दिया। इन्होने आसपास के इलाकों का दौरा किया साथ ही उन स्ट्रीट चिल्ड्रन की गहराई से पहचान की जो स्कूल जाने की और शिक्षा ग्रहण करने की आयु के तो थे लेकिन पारिवारिक विपन्नता के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे थे।
इस तरह से 37 बच्चों को D1A जनक पुरी के स्कूल में दाखिला दिलाया गया साथ इन सभी बच्चों को ड्रेस,किताबें कापियां, पेन्सिल ,रंग तथा स्कूल बैग दिये गये I ये वो बच्चे थे जो पढ़ना चाहते थे किन्तु किसी ने उन्हें स्कूल तक पहुंचाने की नहीं सोची थी I इसके लिए उपायुक्त एवं निदेशक महोदय का कोटि कोटि धन्यवाद जिन्होंने इस कार्य के लिए प्रेरित किया I
उपायुक्त एवं निदेशक शिक्षा सिरीश शर्मा ने सभी अपने मातहत आने वाले अधिकारियों और अध्यापकों से आग्रह किया कि इस अभियान जारी रखें तथा आप सभी अपने-अपने वार्ड में ऐसे बच्चों की पहचान करें तथा उन्हें स्कूल भेजनें मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं I रिपोर्ट-सुषमा भंडारी ।
टिप्पणियाँ