भारत में लगभग 51000 अखबार प्रकाशित हो रहे है,लेकिन धरातल पर कुछ ही बचे हुए है
देश में ही नहीं पूरे विश्व में आर्थिक नीतियों और भारत में सरकार की गलत नीतियों के चलते समाचार पत्र बंद होने की कगार पर हैं
नयी दिल्ली - प्रेस क्लब आफ इंडिया में आयोजित देश भर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की नवगठित संस्था मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल प्रेस डे कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य द्वारा संपन्न हुआ , इस अवसर पर आदित्य ने पत्रकारिता कि महत्ता का वर्णन करते हुए संस्था कि गठन पर अपनी शुभककामनायें दी l उन्होंने कहा कि पूरे देश के दूर दराज इलाकों में बसे पत्रकारों को इसका लाभ मिलना जरूरी है ,कार्यकर्म में संस्था की स्मारिका का विमोचन भारत सरकार के पूर्व समाचार पत्र सूचना अधिकारी तथा प्रधान मंत्री के पूर्व प्रेस सलाहकार रहे एस नरेंद्रा ने किया , उन्होंने अपने उद्बोंधन में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को विस्तारपूर्वक बताया , नरेंद्रा ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 51000 अखबार प्रकाशित हो रहे है , लेकिन धरातल पर कुछ ही पत्र बचे हुए है ।
उन्होंने बताया कि देश में ही नहीं पूरे विश्व में आर्थिक नीतियों और भारत में सरकार की गलत नीतियों के चलते समाचार पत्र बंद होने की कगार पर हैं जोकि एक गंभीर चिंता का विषय है , इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित पत्रकारों से आत्म चिंतन करने की अपील की उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार स्वतंत्रता चाहते है तो उन्हें पाठको की स्वतंत्रता भी सुनिश्चित करनी होगी, । मीडिया में बढ़ रहे अपराध और अश्लीलता वाले समाचारों पर अंकुश लगाना होगा , गोस्वामी ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान परपेक्ष में पत्रकारिता को पुनः परिभाषित करना आवश्यक है ,नवगठित मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था से उन्होंने अपेक्षा कि की देश के पत्रकारों को सही दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करेंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में संस्था के उद्देश्यों तथा गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक बताया, चतुर्वेदी ने बताया कि कालांतर में सभी राज्यों में संस्था कि इकाइयां गठित की जाएगी , उन्होंने देश के सभी मान्यता पत्रकारों की मांगों तथा समस्याओं को पूरे जोर से उठाने का आश्वासन दिया,संस्था के उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन एवं अनिश - उर्र- रहमान ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन महा सचिव कॉडेले चन प् पा कोडवाले चन्नपा ने किया ,l कार्यकर्म को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अवतार नेगी तथा राकेश नेगी का विशेष योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ