भारत - उज्‍बेकिस्‍तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की


भारत के गृह मंत्री और उज्‍बेकिस्‍तान के आंतरिक कार्य मंत्री के बीच सुरक्षा संबंधी सहयोग के करार पर दोनों मंत्रियों द्वारा हस्‍ताक्षर भी किए गए। इस करार से संगठित आतंकवाद, अपराध और मानव तस्‍करी का मुकाबला करने सहित, विविध क्षेत्रों में भारत-उज्‍बेकिस्‍तान के बीच सहयोग और मजबूत होंगे।  पुलत बोबोजोनोव 20-23 नवम्‍बर तक भारत के द्विपक्षीय दौरे पर हैं।


नई दिल्‍ली - गृह मंत्री अमित शाह और भारत के दौरे पर आए उज्‍बेक के आंतरिक कार्य मंत्री पुलत बोबोजोनोव से मुलाकात हुई। इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों की ओर से आतंकवाद सहयोग, क्षमता निर्माण और भारतीय संस्‍थाओं में उज्‍बेक के सुरक्षा कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण, सीमा की रक्षा, आपदा प्रबंधन सहित पारस्‍परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत-उज्‍बेकिस्‍तान सामरिक सहभागिता पर विशेष बल देते हुए, दोनों मंत्रियों ने सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच परस्‍पर सहयोग को बढ़ाए जाने  का स्‍वागत किया।


दोनों पक्षों की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि  वर्ष 2015 में भारत के माननीय प्रधान मंत्री के उज्‍बेकिस्‍तान दौरे और अक्‍तूबर, 2018 तथा  जनवरी, 2019 में उज्‍बेकिस्‍तान के माननीय राष्‍ट्रपति की भारत की यात्रा से हमारे संबंधों को नया आयाम मिला है।  


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर