दीपक दिलदार ने कुशीनगर महोत्‍सव में मचाया धमाल


दीपक दिलदार अभी हाल ही में नेपाल में अपनी फिल्‍म 'लव के चक्‍कर' की शूटिंग कर के लौटे हैं और इन दिनों नये प्रोजेक्ट में लगे हैं। साथ ही वे कई स्‍टेज शोज भी कर रहे हैं।


भोजपुरी सिंगर - एक्‍टर दीपक दिलदार ने यूपी में आयोजित कुशीनगर महोत्‍सव में अपनी सिंगिंग से खूब धमाल मचाया और सबों का दिल जीत लिया। इस दौरान उन्‍हें साथ मिला भोजपुरी की सुपर शो क्‍वीन अक्षरा सिंह, हॉट निशा दुबे और पूनम दुबे का, जिन्‍होंने उनके एक से बढ़कर एक गानों पर पावर पैक परफॉर्मेंस दिया। दीपक दिलदार ने अक्षरा सिंह के साथ मिलकर कुशीनगर में लोगों को खूब झूमाया, तो निशा और पूनम के साथ मिलकर खूब मस्‍ती भी की।

शो के बाद दीपक ने आयोजनकर्ता विनय राय का आभार जताया और कुशीनगर महोत्‍सव की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें भारतीय संस्‍कृति की जड़ों से जोड़ता है। इसमें मुझे परफॉर्म करना का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ। साथ ही फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों के साथ मंच साझा करने का मौका मिला। इस आयोजन में भागीदारी को लेकर मैं पहले से उत्‍साहित था। लेकिन यहां दर्शकों और आयोजनकर्ताओं से जो प्‍यार मुझे मिला, वो अनएक्‍सपेक्‍टेड था। मैं सबों का आभारी हूं और खासकर यूपी की जनता का, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन