धर्मेन्द्र प्रधान 12 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर
यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के संरक्षण में आबूधाबी की राष्ट्रीय तेल कंपनी एडनॉक द्वारा प्रायोजित किया गया है।सम्मेलन आबूधाबी के राष्ट्रीय प्रदर्शनी केन्द्र में 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। एडीआईपीईसी तेल एंव गैस क्षेत्र का एक प्रमुख सम्मेलन है जिसमें तेल एंव गैस क्षेत्र की बड़ी वैश्विक कंपनियों और विभिन्न देशेां के तेल और गैस मंत्रियों और नीति निर्माताओ सहित 145000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, एक आधिकारिक और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ,10 से 12 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रहेंगे। उन्हें यूएई के राज्य मंत्री और एडनॉक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.सुल्तान अहमद अल जाबिर द्वारा 11 नवंबर को अबू धाबी में आयेाजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन (एडीआईपीईसी) के उद्घाटन मंत्रिस्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यूएई की अपनी यात्रा के दौरान प्रधान का वहां के ऊर्जा और उद्योग मंत्री पेट्रोलियम और डा.मोहम्मद फराज अल मजरूई और एडनॉक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुल्तान अहमद अल जाबिर के साथ मिलकर भारत –यूएई रणनीतिक साझेदारी के संदर्भ में हाइड्रोकार्बन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग पर द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे ।
प्रधान प्रदर्शनी में डा.सुल्तनान अहमद अल जबिर के साथ संयुक्त रूप से फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (एफआईपीआई), हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज- सीआईआई द्वारा स्थापित इंडिया मंडप का उद्घाटन करेंगे। डीजीएच देश में खोज एंव उत्पादन के अलावा तेल एवं गैस क्षेत्र की अन्य गतिविधियों के लिए विश्व की बडी तेल कंपनियों द्वारा विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए एक रोड शो का भी आयोजन करेगा।
एडीआईपीईसी से इतर प्रधान कई देशों के अपने समकक्षों के अलावा दुनिया की कई बड़ी तेल और गैस कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा संगठनों के अध्यक्षों के साथ भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह भारतीय इस्पात के खाड़ी देशों में निर्यात की संभावनाओं का भी पता लगाएंगे।
टिप्पणियाँ