धोखेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो करेगी WTP आंदोलन


जयपुर -Urbana Jewels Housing Society में रहने वाले ढाई सौ परिवार का बुरा हाल दिन भर भूखे -प्यासे,पानी ना कोई सुविधा। इस मौके पर WTP की संस्थापक मंजू सुराणा पहुंची और न्याय की उम्मीद की राहत दिलाते हुए उन सबको आश्वासन दिया की डब्ल्यूटीपी आपकी समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगी तथा स्थानीय थाना अधिकारी ने मुकदमा दर्ज नहीं करके फाइलें में ही एक परिवाद ले लिया इस से सोसायटी के लोग दुखी हैं।


 सोसायटी में रहने वालों के साथ धोखेबाजी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो करेगी डब्ल्यूटीपी आंदोलन। इस में जिम्मेदार जीबीसीबी है आज सीएम से करेंगे थानेदार के खिलाफ शिकायत। थानेदार की मिली भगत से ढाई सौ परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है we the people फाउंडर मंजू सुराणा ने न्याय दिलाने का जिम्मेदारी उठाई


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन