धोखेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो करेगी WTP आंदोलन


जयपुर -Urbana Jewels Housing Society में रहने वाले ढाई सौ परिवार का बुरा हाल दिन भर भूखे -प्यासे,पानी ना कोई सुविधा। इस मौके पर WTP की संस्थापक मंजू सुराणा पहुंची और न्याय की उम्मीद की राहत दिलाते हुए उन सबको आश्वासन दिया की डब्ल्यूटीपी आपकी समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगी तथा स्थानीय थाना अधिकारी ने मुकदमा दर्ज नहीं करके फाइलें में ही एक परिवाद ले लिया इस से सोसायटी के लोग दुखी हैं।


 सोसायटी में रहने वालों के साथ धोखेबाजी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो करेगी डब्ल्यूटीपी आंदोलन। इस में जिम्मेदार जीबीसीबी है आज सीएम से करेंगे थानेदार के खिलाफ शिकायत। थानेदार की मिली भगत से ढाई सौ परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है we the people फाउंडर मंजू सुराणा ने न्याय दिलाने का जिम्मेदारी उठाई


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर