न्यूज़ मीडिया महासंघ कि ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया।
औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर मे न्यूज़ मीडिया महासंघ कि ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। न्यूज मीडिया महासंघ कि स्थापना जयपुर में संस्थापक पुष्पा पांड्या की और इन्होने पुष्पाजी पांडया के आदेश से देश भर में विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया।
यह कार्यक्रम पब्लिक डिमांड समाचार पत्र के कार्यालय में संपन्न हुआ। संगठन कि ओर से वाई के.नारायणपुरकर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरो को मार्गदर्शन किया और राष्ट्रीय पत्रकार दिन के बारे में विस्तार में जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुशाहेद सिद्दिकी ( संपादक पब्लिक डिमांड) अब्दुल गनी (संपादक जनराहत) सय्यद रफ़ीक़ (संपादक शहाकार प्रभात ) सुरेश क्षिरसागर( संपादक, संघर्षाचालढा) नदीम सौदागर( संपादक लोकन्याय हिन्द )जब्बार खान(संपादक लोकतक्रार ) इनका सम्मान न्यूज मिडीया महासंघ के वाई .के नारायणपुरकर ने किया सन्माननिय पत्रकारो का सय्यद रफ़ीक़ ने शुक्रिया अदा किया ।
टिप्पणियाँ