प्रतिभा पांडेय और रूप सिंह के बीच फंसे अरविन्द पोद्दार


"प्रोडक्‍शन नंबर 1" फिल्‍म को लेकर निर्देशक रितेश ठाकुर ने बताया कि फिल्‍म बेहद खूबसूरत होने वाली है। हमने इसके लिए बेहद मेहनत की है। हालांकि अभी फिल्‍म का टायटल हमने तय नहीं किया है, लेकिन जल्‍द ही हम फिल्‍म के टायटल की घोषणा भी कर देंगे। उससे पहले हम और फिल्‍म की पूरी टीम का फोकस शूटिंग पर कर रहे हैं। फिल्‍म पूरी तरह से पारिवारिक है। इसमें संगीत, एक्‍शन, पटकथा और संवाद सभी बेहद खास होने वाले हैं।


ऑलमाइटी पिक्‍चर्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म "प्रोडक्‍शन नंबर 1" की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्‍म संभवत: अगले साल रिलीज होगी। फिल्‍म को रितेश ठाकुर निर्देशित कर रहे हैं और फिल्‍म की निर्माता कंचन झा व अदिति आर्या हैं। इस प्रोडक्शन नंबर वन के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कहानी यूथ को अपनी ओर आकर्षित करेगी। फिल्‍म में प्रतिभा पांडेय, अरविंद पोद्दार, रूपा सिंह, संतोष सागर,कुणाल सिंह, महेश आचार्य, शकीला माजिद, अभय झा, आकाश गुप्‍ता, संजीव मिश्रा, पुष्‍पा शुक्‍ला मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं।


उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर संतोष प्रजापति,नन्द लाल पांडेय हैं। म्‍यूजिक निर्माता कंचन झा ने खुद दिया है। कला रविंद्र नाथ गुप्‍ता का है। डीओपी कुणाल जेना का है। एक्‍शन दिनेश यादव का होगा। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कोरियोग्राफर महेश आचार्य, रिकी गुप्‍ता और ज्ञान सिंह हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर