राकेश मिश्रा अंजना सिंह ''बदले की आग'' में


फिल्म ''बदले की आग'' में ,अंजना सिंह ,गोलू राजा ,मनमोहन मिश्रा ,पूनम दुबे ,चांदनी सिंह ,आयुषी तिवारी ,संजय पांडेय ,मनोज टाइगर ,अयाज़ खान ,रजनीश पाठक ,नीरज यादव अहीर आदि है जिस के निर्माता दुर्गा प्रसाद है !


भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा और अंजना सिंह एक साथ फिल्म ''बदले की आग'' की शूटिंग  भोपाल में कर रहे है  ! फिल्म का निर्देशन रवि सिन्हा कर रहे है !


राकेश मिश्रा ने बताया की इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा भोजपुरी में कई फिल्मे सुपर हिट बना चुके है तो उन की जितनी तारीफ की जाये कम है इस फिल्म के गाने एक से बढ़कर कर एक है ! राकेश मिश्रा की आधा दर्जन से ऊपर भोजपुरी फिल्मे बनकर तैयार है जो जल्दी ही प्रदर्शित होगी ! हॉल ही में स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी यूटुब चैनल से राकेश मिश्रा का नया गाना ''पलंगिया करे शोर'' को दर्शको का बहुत प्यार और दुलार मिला !


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर