इंदु सोनाली का गाना ‘कहिया लेके अईब’ हो रहा वायरल


भोजपुरी की परफेक्‍ट फीमेल वाइस आइकन सिंगर इंदु सोनाली और उनकी आवाज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस वजह से जब भी वो कोई गाना गाती हैं, तो वह वायरल हो जाता है। क्‍योंकि उनका एक और गाना 'कहिया लेके अईब, बैंड बाजा' यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिलचस्‍प बात यह है कि इस गाने को इंदु ने अपने यूट्यूब चैनल Indu Sonali Entertainment से रिलीज किया है, जो उनके फैंस के अलावा अन्‍य भोजपुरिया दर्शकों को भी खूब भा रही है। वैसे तो एक म्‍यूजिक वीडियो हैं, बावजूद ये दर्शकों के बीच खूब पसंद कियो जा रहे हैं।



इसको लेकर इंदु सोनाली ने कहा कि शादियों का सीजन चल रहा था। तो मेरे मन में आया क्‍यों न एक ऐसा गीत तैयार किया जाये, जो वेडिंग स्‍पेशल हो। इसी सोच के साथ हमने ये गाना बनाया और मैंने अपने ही चैनल से रिलीज किया। गाना लोगों को पसंद आ रही है, यह मेरे लिए अच्‍छी बात है। लेकिन फिर भी मैं अपने ऑडियंस से अपील करना चाहूंगी कि वे इस गाने को और आगे बढ़ायें। जिस तरह से आपने मुझे बहुत प्‍यार दिया है, उसी तरह आप मेरे गाने को सराहे और सुझाव दें। वैसे मुझे यकीन है कि भोजपुरिया जवार के लोगों को मेरा यह गाना पसंद आयेगा।


इंदु सोनाली के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि इस गाने के गीतकार है नवीन कुमार और संगीतकार छोटू रावत हैं। आगे भी इंदु अपने चैनल के लिए कई गाने लेकर आने वाली हैं। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"