लघुकथा -"हैप्पी न्यू ईयर दीदी"

'' धर्मु ••• अरे ओ धर्मु •••।अरे उठा नहीं अब तक ? छः बज गए ,सूरज चढ़ आया सिर पर ,रजाई में पड़ा है अभी तक ।" उसकी रजाई खींचते हुए दादी बोली। उनकी तेज आवाज से मेरी नींद भी  खुल गई । आज ठंड बहुत ज्यादा थी । अभी से सूरज कहां उग आया?  पता नही दादी सुबह-सुबह क्यों झूठ बोलती हैं ? 



नव वर्ष के आने की खुशी में देर रात तक पार्टी चलने के कारण सभी देर से सोए थे। धर्मु भी रसोई  का सारा काम निपटाकर ही सोया था ताकि सुबह आराम से उठे,पर दादी ने उसका कंबल खींच कर उठा ही दिया और कान पकड़कर बोली, " हैं रे धर्मु , कल मैंने तुझे  गैराज से कुतिया के बच्चे बाहर गली में रखकर आने को कहा था, पर वे तो अभी भी वहीं हैं। कुतिया ने गंद फैला रखा है, एक बार में समझ नही आता •••?"


" दादी, अभी वे बहोत छोटे हैं । उनकी तो आँखें भी नहीं खुली। बाहर ठंड में मर जाएँगे । मुझे पाप लगेगा दादी !" धर्मु ने कुतिया के बच्चों के प्रति दया दिखाते हुए कहा ।
        "जुबान लड़ाता है मुझसे, तेरी इतनी हिम्मत ? पाप- पुण्य के बारे में मुझे बताएगा ? हर रोज मंदिर जाती हूँ ।ठाकुर जी को भोग लगाए बिना मुँह झूठा नहीं करती।दो घंटे बापूजी की कथा सुनती हूँ।चला है मुझे समझाने।"  "दादी, बापू भी तो यही कहते हैं किसी जीव को मत सताओ उसे सताना पाप है।"  यह सुनते ही दादी ने जोरदार चांटा धर्मु  के गाल पर जड़ दिया । गाल सहलाते हुए मासूमियत से मुझे देखते ही बोला ,"हैप्पी न्यू ईयर दीदी।" उसका जवाब न देकर उसकी आँखों में छिपे दर्द को देखती रही जो तोहफे के रूप में दादी ने उसे दे दिया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ