लेखकों पत्रकारों कलाकारों द्वारा जयपुर में विरोध प्रदर्शन
जयपुर - नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जयपुर के गांधी सर्किल पर लेखकों, पत्रकारों, रंगकर्मियों और चित्रकारों ने रचनात्मक ढंग से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इसमें प्रतिरोधस्वरूप जन गीत गाए गए, कविता पढ़ी गई और चित्र बनाए गए। विरोध प्रदर्शन में राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ, राजस्थान, इप्टा, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ और विकल्प नाट्य संगठन ने हिस्सा लिया।
राजस्थान प्रगततिशील लेखक संघ के अध्यक्ष ईशमधु तलवार, इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रगततिशील लेखक मोहन श्रोत्रिय, जनवादी लेखक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महासचिव संदीप मील, वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्रा, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता आदि ने नए कानून को संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया। महेश कुमार शर्मा ने "मैं नहीं मानता" गीत सुनाया तो विख्यात चित्रकार एकेश्वर हटवाल ने मौके पर ही चित्र बनाए। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में पट्टियां और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
टिप्पणियाँ