नये साल मे नई उमंगे नये जोश के संग


सुषमा भंडारी


नये साल मे नई उमंगे
नये जोश के संग
नई रोशनी नया उजाला
नये नये हों रंग
आओ बाँटे इन रंगों को
खुशियाँ हों अनमोल
मिलकर रहना सबसे उत्तम 
है जीने का ढंग


खूब उजाड़ा है धरती को
आओ इसे बचायें
नन्ही-नन्ही पौध लगायें
हरियाली फैलायें
नई जिन्दगी नये तराने 
खुशियों भरी हों राहें
कर्म को अपना साथी मानें
और सफलता पायें


क्लेश- द्वेष ये मारामारी
हों सब बीती बातें
आंखों में हों स्वप्न नयें 
और मीठी- मीठी रातें
देश द्वार और अपने घर में
हर प्राणी मुस्काय
आओ दूर करें मिलकर हम 
शकुनि जैसी घातें


नये गीत हों छन्द नये हों
दोहों की भरमार
नये वर्ष में सृष्टी को मैं
दे दूं कुछ उपहार
लेखन में हो सत्य साधना 
श्रद्धा और विश्वास
झूठ के आगे कभी झुकूं ना
मानूं कभी न हार


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन