फिल्‍म ‘बड़े मिया–छोटे मिया’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू


फिल्‍म 'बड़े मिया–छोटे मिया' के निर्माता सुनील जागेटिया हैं, जिन्‍होंने कहा कि रवि किशन सही मायने में कमाल के कलाकार और इंसान हैं। उन्‍होंने हमेशा अपनी प्रतिबद्धता और व्यक्तित्व के साथ हमें स्‍तब्‍ध किया है। हम उनके  प्रोफेशनजिल्‍म से अभिभूत हैं। वे एक बार फिर से हमारी फिल्‍म के साथ जुड़ चुके हैं। हमें उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म काफी शानदार होने वाला है। फिल्‍म में उनकी और सोनालिका की केमेस्‍ट्री बेहद सरप्राइजिंग है। दोनों भिलवाड़ा में निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी के निर्देशन में शूटिंग में लग गए हैं।


गोरखपुर के सांसद और भारतीय सिनेमा के दिग्‍गज अभिनेता रवि किशन ने एक बार फिर से भोजपुरी फिल्‍म 'बड़े मिया – छोटे मिया' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग में लग गए हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ सोनालिका प्रसाद और राजू सिंह माही भी नजर आ रहे हैं। फिल्‍म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर में हो रही है। यह फिल्‍म कॉमेडी और एक्‍शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्‍म को लेकर रवि किशन ने पहले भी कहा था कि फिल्‍म की पटकथा लोगों को खूब पसंद आने वाली है। ऐसी ही फिल्‍में भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जायेंगी।


रवि किशन की फिल्‍म  'बड़े मिया – छोटे मिया' में राजू सिंह माही, सुनील जागेटिया, संगीता तिवारी, सोनालिका प्रसाद, प्रीती  ध्यानी,श्रद्धा ,आइशा कश्यप ,अमित शुक्ला, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, महेश आचार्य, अशोक गुप्ता, बबलू खान ,चन्दन सिंह और जे.पी. सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में संगीत अविनाश झा  घुंघरू ,ओम झा और अनुजवरी का है और एक्‍शन दिनेश यादव और श्रवण कुमार का है। डीओपी माहि शेरला, कोरियोग्राफी गायन जी, संजय कोर्वे और प्रसून यादव हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय और फिल्‍म के लेखक एस.इंद्रजीत कुमार और ए.बी.मोहन हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"