सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन-2019
सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन-2019 "हम सब साथ साथ" के सफल व यादगार कार्यक्रम के लिये हार्दिक शुभकामनाएं। भीलवाड़ा ,राजस्थान में हुए कार्यक्रम में सुषमा भंडारी द्वारा सस्वर रचना प्रस्तुत।
सुषमा भंडारी
(यादगार पलों का सफर)
1) मरूं भूमि को मैं करूं
वंदन बारम्बार।
विद्यापीठ विनायका
कर लेना स्वीकार।।
2) जिले के न्यायधीश ने
किया शुभारम्भ।
दीप प्रज्ज्वलन आरती
हुआ सत्र प्रारम्भ।।
3) हम सब साथ साथ हैं
मिलकर करें विचार।
भाई चारा धर्म हो
सुन्दर हो परिवार ।
4) दो दिन के इस संग में
खुशियां मिली अनेक।
बने हमारे दोस्त सब
हुनर भरा प्रत्येक ।।
5) बांसुरी ने मोह लिया
ज्यूँ कृष्णा गोपाल।
खुशियाँ मिली अपार सब
हो गये मालामाल।।
6) नन्ही नृत्यांगना
परियों का -सा रूप।
सात सुरों में गायकी
लगे किशोर ज्यूँ भूप।।
7) विनोदमयी आशीष था
योगेन्द्र का जोश।
नाना ने सब को किया
खुशियों से मदहोश।।
8)श्रीनाथ के द्वार से
लाये प्यार श्याम ।
आखों में बसने लगा
कान्हा जी का धाम।।
9)दिल में सबके हैं बसें
गौवर्धन चौमाल।
पुण्य तिथि उनकी हुई
नैन भरी चौपाल।।
10)व्यवस्थायें थी सभी
बेमिसाल बेजोड़।
हम सब साथ साथ के
संग करें सब होड़। ।
11)विश्वपटल पर छा रहा
मोह का मायाजाल।
मुख्य भूमिका मीडिया
नित- नित करे कमाल।।
12)यादगार पल पल हुआ
ऐसी छाई धूम।
सम्मेलन ऐसा हुआ
उन्नीस रहा है झूम। ।
13)अब तैयारी बीस की
होगी अपरम्पार
भाईचारा गीत ही
बन जाय व्यवहार।।
टिप्पणियाँ