आमंत्रण :कार्यक्रम हमारी आज़ादी कितनी सहिष्णु,कितनी असहिष्णु पर
नयी दिल्ली - इनसे मिलिए (कला/साहित्य/समाज सेवा क्षेत्र की वरिष्ठ हस्ती (दम्पत्ति) से एक खुला साक्षात्कार) और परिचर्चा (किसी ज्वलन्त विषय पर) के आयोजन के क्रम में 1 मार्च,2020 को दिल्ली में सुरभि संगोष्ठी, अंतरा शब्द शक्ति, गन्तव्य संस्थान और हम सब साथ साथ के सौजन्य से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए हमारी आज़ादी कितनी सहिष्णु, कितनी असहिष्णु पर आयोजित
परिचर्चा प्रतियोगिता/सम्मान में भाग लेने के लिए 300 शब्दों में दिनांक 31 जनवरी,2020 तक स्वरचित/मौलिक विचार (फोटो/संक्षिप्त परिचय सहित) मंगल फॉन्ट में ईमेल: humsabsathsath@gmail.com पर आमन्त्रित हैं। चयनित विचारों के प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे। सभी चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। यह पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें दिल्ली से बाहर के प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं पर उन्हें कोई टीए डीए आदि देय न होगा।
टिप्पणियाँ