बनियापुर में साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बनियापुर ( सारण ) :- बनियापुर प्रखंड में नेहरु युवा केन्द्र के तत्त्वाधान में फिट इण्डिया मोमेन्ट के तहत साईकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसको इसुआपुर के मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा व पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने साईकिल रैली में शामिल 201 छात्रों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया ।



यह साईकिल यात्रा प्राथमिक विधालय तकथ भिट्ठी से चलकर बाजार भिट्ठी, धनाव, कामता, दाढीबाढी से बनियापुर होते हुये पुनः तकथ भिट्ठी आयेगी । मौके पर विधालय के प्रधान शिक्षक अरविन्द कुमार, ललन दूबे, पं० स० सदस्य गुड्डू कुमार, वार्ड सदस्य जितेन्द्र सिंह,  NYV बनियापुर के धीरज सिंह, जेपीयू सिनेट सदस्य अखिलेश माँझी, अब्दुल मनान, शिक्षक विनोद राम, राजेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन