बसंत पंचमी के उपलक्ष्य और नेपाली साहित्यकारों के सम्मान में काव्य संगोष्ठी का आयोजन

नोएडा। बसंत पंचमी और नेपाल से भारत पधारे प्रख्यात साहित्यकार पुष्प अधिकारी 'अञ्जलि' और ऊषा तिवारी के सम्मान में एक सामाजिक/राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत काव्य संगोष्ठी का आयोजन सेक्टर 15 में कवयित्री/कलाकर्मी अंजू मोटवानी के संयोजन और हम सब साथ साथ,दिल्ली के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।



कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत और अंजू मोटवानी द्वारा स्वनिर्मित सुंदर पेंटिंग्स की भेंट के साथ हुआ तत्पश्चात सुषमा भंडारी ने सुंदरसी सरस्वती वंदना गाकर समूचे माहौल को बसंतमय कर दिया। 



इसके पश्चात दिल्ली और एनसीआर के कुछ श्रेष्ठ कवि / कवयित्रियों सर्वश्री उमेश कुमार, सूक्ष्मलता महाजन, अभिलाषा विनय, गोविंद सिंह पवार, असलम जावेद, अंजू मोटवानी, शशि पांडेय, सुनैना जायसवाल, राजिंदर महाजन, गीता गंगोत्री, परिणीता सिन्हा एवं श्रीमती शशि श्रीवास्तव ने अपनी सामाजिक, मेल मिलाप, भाईचारे और अन्य राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत कविताएं सुनकर संगोष्ठी को मनमोहक बना दिया। इस अवसर पर नेपाली अतिथि पुष्प अधिकारी की नेपाल-भारत सम्बन्धों पर नेपाली कविता और ऊषा तिवारी की हिंदी ग़ज़लों ने भी श्रोताओं का खूब मन मोहा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता देवराज 'फेरवाणी' ने की और संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया। अंत में कु. प्रिया मार्गरीटा में आयोजन पर अपनी सारगर्भित टिप्पणी की और श्रीमती अंजू मोटवानी ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर