एनयूजेआई की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में जुटेंगे देशभर के पत्रकार

जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ  जनज़्लिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 1 व 2 फ रवरी, 2020 को जयपुर के परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर में होगी। इस बैठक में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश समेत देश भर के सभी राज्यों के प्रतिष्ठित और नामी मीडिया संस्थानों के करीब तीन सौ वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे।



इस आयोजन की समस्त जिम्मेदारी नेशनल यूनियन ऑफ  जर्नलिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ  राजस्थान (जार) को दी गई है। जार राजस्थान के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा और प्रदेश महामंत्री संजय सैनी ने बताया कि एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आनन्द बाजार पत्रिका कोलकाता के वाणिज्य संपादक श्री प्रज्ञानंद चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव एवं चौथी दुनिया के प्रभारी श्री शिव कुमार अग्रवाल की सान्निध्य में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया संस्थानों पर बढ़ती पाबंदी, वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट पर कुठाराघात, एनयूजेआई की आगामी द्विवार्षिक बैठक और चुनाव कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी। सम्मेलन में जार पत्रिका (स्मारिका) का विमोचन किया जाएगा। एक फरवरी को सुबह 11 बजे से रजिस्ट्रेशन और पत्रकारों का स्वागत सत्कार होगा। शाम 5 बजे एक पत्रकार सत्र रखा गया है, जिसमें एनयूजेआई के पदाधिकारी अपने विचार रखेंगे। दूसरे दिन 2 फ रवरी को सुबह ग्यारह बजे बैठक की विधिवत शुरुआत होगी। पूरे दिन तीन सत्र होंगे।



उद्घाटन सत्र के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री  सुभाष गर्ग, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मुख्य सचेतक महेश जोशी, आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क नीरज कुमार पवन को आमंत्रित किया गया है। जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा के सान्निध्य में होने वाली इस बैठक में जार राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकारों एवं पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों का अभिनंदन किया जाएगा। 
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और जार राजस्थान के संस्थापक गुलाब बत्रा, राजेन्द्र राज, लल्लूलाल शर्मा, तरुण रावल संपादक समाचार जगत, पुरुषोत्तम जोशी, इम्तियाज भाटी, सत्येन्द्र शुक्ला, पंकज सोनी, विनोद जोशी का अभिनंदन किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर