जादूगर व अभिनेता अमर सिंह बेस्ट मैजिशियन के अवार्ड से सम्मानित
नई दिल्ली के ‘वाई डब्ल्यू सी ए’ ऑडिटॉरीयम में *9वें बी सी आर अचीवर्स अवार्ड का शानदार आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रिय मंत्री रामदास अठावले एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समारोह में पहुँचकर समारोह की शोभा बढ़ायी । दिल्ली के लोकप्रिय समाचार पत्र ‘बॉलीवुड सिने रिपोर्टर’ द्वारा इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग क्षेत्रों के प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया ।
समारोह में दिल्ली के बहुमुखी प्रतिभा के धनी मशहूर जादूगर व अभिनेता अमर सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेस्ट मैजिशियन का अवार्ड देकर सम्मानित किया । गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके अमर सिंह ने अभी तक देश विदेश में 1500 से अधिक अपने जादू के शो से अपना परचम लहरा चुके हैं । जो कई टीवी शो, म्यूज़िक अल्बम व रंगमंच में भी अपना जादू बिखेर चुके हैं । अमर सिंह ने अपने टैलेंट के दम पर मीडिया एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है । अमर सिंह ने बताया कि आज वो जो कुछ भी हैं अपने चाहने वालों की वजह से हैं । उन्होंने 9वें बीसीआर अवार्ड समारोह के आयोजक निर्माता निर्देशक अजय शास्त्री व उनकी टीम को धन्यवाद दिया ।
टिप्पणियाँ