कैनन 20.1 मेगापिक्सल फुल फ्रेम सीमाॅस सेंसर तथा 5.5के राॅ वीडियो रिकाॅर्डिंग का नया वर्ज़न
कैनन इंडिया ने ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। के लाॅन्च की घोषणा की। यह कैनन की ईओएस श्रृंखला का फ्लैगशिप प्रॉडक्ट है, जो कैमरा डिज़ाईन के सर्वोच्च स्तर के रूप में पहचाना जा सकता है। नई जनरेशन का फ्लैगशिप ईओएस, ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत करता है तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी शैलियों के प्रोफेशनल्सके लिए बेहतरीन इमेज क्वालिटी एवं परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। में डिजिटल इमेजिंग टेक्नाॅलाॅजी में लेटेस्ट एडवांसमेंट एवं अपने पहले ईओएस-1डीएक्स मार्क।। द्वारा स्थापित विरासत को आगे बढ़ाते हुए नए ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। के लाॅन्च का उद्देष्य इमेजिंग के बढ़ते सेगमेंट्स, जैसे वैडिंग, वाईल्डलाईफ, फैशन, स्पोटर््स एवं फिल्ममेकिंग के लिए उत्तम सेवाएं प्रदान करना है।
यह प्रीमियम फ्लैगषिप कैमरा प्रोफेषनल फोटोग्राफर्स एवं वीडियोग्राफर्स को सर्वश्रेष्ठ इमेज एवं अतुलनीय स्पीड प्रदान कर उनकी रचनात्मकता को बढ़ा देगा। इसमें समाविष्ट नई टेक्नाॅलाॅजी सर्वश्रेष्ठ इनोवेषन प्रदान करती है। यह अंधेरे वातावरण में इमेज कैप्चर कर सकता है तथा परफेक्ट टाईमिंग के साथ षाॅट लेता है। यह कैमरा शुटिंग की हर परिस्थिति में सर्वश्रेष्ठ इमेज क्वालिटी प्रदान करता है। ईओएस 1डीएक्स मार्क।।। में फेस$आई$हेड डिटेक्षन फीचर्स हैं, जो लाईव वीडियो स्टिल एवं वीडियो शुटिंग के दौरान अतुलनीय सब्जैक्ट ट्रैकिंग प्रदान करते हैं, जिसके चलते यह बाजार में उपलब्ध सबसे तेज एवं सर्वश्रेष्ठ एएफ सिस्टम डीएसएलआर फुल फ्रेम कैमरा है।
काज़ुतदा कोबायाशी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन में हमने प्रीमियम उत्पाद व सेवाएं प्रदान करने के मामले में अपने उपभोक्ताओं के बीच एक विषिष्ट स्थान हासिल कर लिया है। हमारे सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी वाले उत्पादों के साथ हम हर षैली के यूज़र को षानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में समर्थ बनाते हैं तथा इमेजिंग की कला के प्रति उनकी महत्वाकांक्षा को पूरा करते हैं। हमारे इमेजिंग के सफर में नई उपलब्धि के रूप में हमें खुषी है कि हम 2020 की षुरुआत ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। के लाॅन्च के साथ कर रहे हैं, जो हमारी फ्लैगषिप ईओएस-1डी सीरीज़ में सबसे नया सदस्य है। यह नया उत्पाद ईओएस की विरासत को आगे बढ़ाएगा और हमें भारत में फोटोग्राफी की संस्कृति के विकास में मदद करेगा। हमें विष्वास है कि हमारी नई प्रस्तुति भारत में प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की बढ़ती सूची को उत्तम सेवाएं देगी तथा इमेजिंग के क्षेत्र में नए आयाम खोल देगी।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत दुनिया में हमारे लिए सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले बाजारों में है। हमें उम्मीद है कि ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। जैसे इनोवेषन 2020 में हमारी वृद्धि में बड़ा योगदान देंगे। नए उत्पाद के बारे में श्री सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स एवं इमेजिंग कम्युनिकेषन प्रोडक्ट्स ने कहा, ‘‘पिछले सालों में फोटोग्राफी की कला बहुत तेजी से बढ़ी। इस सफर में कैनन उपभोक्ताओं के बीच एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में उभरा। हमारे इनोवेषन का केंद्र ग्राहक हैं और हमारा निरंतर प्रयास है कि हम ऐसे उत्पाद प्रस्तुत करें, जो ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करें एवं उनका फोटोग्राफी का अनुभव बेहतर बनाएं। ईओएस 1डीएक्स मार्क।। के अनुवर्ती के लाॅन्च के साथ हमारा उद्देष्य इमेजिंग उद्योग का विस्तार करना एवं अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करना है।
यह विविध षैलियों के प्रोफेषनल्स के लिए टेक्नाॅलाॅजी की दृष्टि से सबसे उन्नत कैमरा होगा और उन्हें बेहतर इमेजिंग आउटपुट प्रदान करेगा। इसमें 20 एफपीएस सर्वो एएफ जैसी उन्नत विषेषताएं हैं, जिसके कारण लाईव वीडियो शुटिंग एवं काॅन्टिन्युअस सब्जैक्ट ट्रैकिंग संभव होती है। यह नया कैमरा अतुलनीय स्पीड एवं इमेज क्वालिटी प्रदान करता है। हमें विष्वास है कि ईओएस-1डी मार्क।।। फोटोग्राफर्स एवं वीडियोग्राफर्स को अपनी रचनात्मकता का विस्तार करने में समर्थ बनाएगा।’’
इसका मूल्य बाॅडी के लिए 575,995 रु. (सभी टैक्स सहित) है, जिसमें 512जीबी सीएफ एक्सप्रेस कार्ड एवं रीडर शामिल है। ईओएस-1डी एक्स मार्क।।। फरवरी के मध्य से देश के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हो जाएगा।
टिप्पणियाँ